UP में खत्म नहीं हो रही पोस्टर सियासत, सीएम योगी पर भड़के अखिलेश
UP By-Election: यूपी में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासत तेज हो गई है। अब समाजवादी पार्टी (SP) का ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ का पोस्टर वायरल हो रहा है। लखनऊ में एसपी ऑफिस में पोस्टर लगे हैं।
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. वीकेंड पर अखिलेश के गढ़ में आज सीएम योगी गरज रहे हैं. करहल में योगी की रैली है तो सपा भी तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टर वार जारी है। शनिवार को सपा कार्यालय (Samajwadi Part) के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है, ‘तुम बटने-कटने का राग लिखो। हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।’ सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने यह पोस्टर लगवाया है। उसमें उन्होंने स्लोगन के जरिए सत्तारूढ़ दल को घेरने का प्रयास किया है।
यूपी में पोस्टर वार तेज़
इस बीच यूपी में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासत तेज हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (SP) का ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ का पोस्टर वायरल हो रहा है. लखनऊ में एसपी ऑफिस में पोस्टर लगे हैं. इससे पहले ’27 का सत्ताधीश’ का पोस्टर लगाकर अखिलेश को पीडीए का मसीहा बताया गया था. दो दिन पहले सपाइयों ने एक और पोस्टर लगवाया था जिसमें राहुल गांधी अर्जुन और अखिलेश यादव खुद योगेश्वर भगवान कृष्ण की भूमिका में रथ चला रहे थे. मतलब साफ है कि चुनावी रण जीतने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे। तुम जमीन पर जुल्म लिखो। हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।’
एक पोस्टर में राहुल गांधी को अर्जुन और अखिलेश यादव को अर्जुन बताया गया है। सपा नेता के इस पोस्टर पर भाजपा ने तंज कसा है। पोस्टर विवाद पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि अखिलेश यादव राहुल गांधी को एक सीट के लायक भी नहीं समझते हैं और सपा के लोग उन्हें अर्जुन बता रहे हैं।