UP Politics: यूपी में हो सकता है बड़ा खेला! लखनऊ में RSS और BJP की अहम बैठक

BJP-RSS Meeting: उत्तर प्रदेश का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में 20 और 21 जुलाई को होने जा रही है।

आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार बैठक लेंगे. इसमें सरकार और संगठन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजनीतिक गलियारों में यूपी में बड़े बदलाव होने के कयास के बीच पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ में ही मौजूद रहने को कहा गया है. ये पांच नेता- सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह हैं.

लखनऊ में जुटें आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी
आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार लखनऊ में मौजूद रहेंगे और आगामी एक-दो दिनों में संघ के शीर्ष पदाधिकारी भी लखनऊ पहुंचेंगे। इन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक होगी जिसमें आरएसएस और बीजेपी के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

क्या है बैठक का एजेंडा?
आरएसएस और भाजपा की इस बैठक के दौरान सरकार और संगठन के बीच गरमाई स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। बैठक के एजेंडा सरकार और संगठन के बीच मौजूद तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य करना है। बीच का रास्ता निकाले जाने की तैयारी है। इस पूरे मामले में आरएसएस के आने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सरकार तथा संगठन में समन्वय और यूपी के जमीनी हालत को लेकर चर्चा हो सकती है। यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक में उपचुनाव को लेकर भी बात हो सकती है। संगठन में नाराजगी के बीच मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से यूपी की राजनीति गरमाई हुई है।
  • यूपी में बीजेपी की सीटें कम होने के बाद से ही पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
  • इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर आए दिन कटाक्ष कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारी में लगे
मीटिंग की महत्ता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तक इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. इस कारण केशव मौर्य का प्रयागराज का दौरा टल गया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. यूपी में बीजेपी की सीटें कम होने के बाद से ही पार्टी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर आए दिन कटाक्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

RSS प्रमुख के ‘भगवान’ वाले बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, दुकानों पर लगाना होगा नाम और पहचान का नेमप्लेट?

गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा…पटरी से उतरे 12 डिब्बे

Back to top button