UP Weather Today: लखनऊ समेत इन जिलों में भीषण आंधी-तूफान, पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट

UP Weather Today: प्रचंड गर्मी और 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच IMD ने एक बार फिर आंधी- तूफान वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

UP Weather Today: राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम का उतार-चढाव जारी है। पूर्वी और तराई इलाकों में जहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई, वहीं बुंदेलखंड के बांदा, झांसी के अलावा प्रयागराज सहित दक्षिणी क्षेत्रों में गर्मी का सितम जारी रहा। हालांकि, बुधवार से अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना रहेगा। हालांकि, कई इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

21 से 27 मई तक भीषण आंधी- तूफान

मौसम विभाग ने अभी पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित इन जिलों में लगातार 21 से 27 मई तक भीषण आंधी- तूफान बारिश और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की है। हालांकि इस दौरान तेज हवाओं के साथ मौसम की फुहारे पड़ सकती हैं।

इन जिलों में बादल गरजने और वज्रपात की संभावना

प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर।

हालांकि, बुंदेलखंड और दक्षिणी इलाकों में इसका खास असर नहीं पड़ेगा। मंगलवार को सुबह लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, महाराजगंज और कुशीनगर में अचानक मौसम बदला। घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप से गर्मी बढ़ गई।

 

Back to top button