
‘एक पहल’ अभियान से यूपी को मिलेगा बल, DGP की अपील… UP 112 पर कॉल करें
Dail UP 112: उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क है इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में यूपी 112 की तरफ से सतर्क नागरिक सुरक्षित प्रदेश के तहत ‘एक पहल’ अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था में हुए सकारात्मक सुधारों पर भी जोर दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी को मुसीबत में देखकर वीडियो न बनाएं, बल्कि यूपी 112 पर कॉल करें. संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें.
‘एक पहल’ आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि ‘एक पहल’ आम लोगों को संवेदनशील और सतर्क बनाने का अभियान है। छेड़छाड़, छींटाकशी और सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें। यह अभियान एक जगजागृति है। एक पहल कीजिए… यूपी 112 को कॉल कीजिए। एक पहल आम लोगों से सहयोग लेने का अभियान है। संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में किसी प्रकार का संकोच न करें।
112 का रिस्पॉन्स टाइम हुआ कम
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम में लोगों संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाइम जो बहुत हुआ करता था वह अब बेहद कम हो गया है। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40-45 मिनट था जो अब 8-9 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच जाती है। यह एक बेहतर सुधार है।
फिरौती जैसी घटनाएं अब नहीं होती
डीजीपी कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि पहले जो फिरौती अपरहण की घटना होती थी अब नही होती हैं। पिछले 7 सालों में कोई साम्प्रदायिक तनाव और दंगा भी नहीं हुआ। ऐसा इको सिस्टम तैयार किया गया है जिससे यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग पर विशेष बल दिया।
यह भी पढ़ें…