सेक्स के दौरान वियाग्रा का इस्तेमाल छीन सकता है आपके आँखों की रौशनी

बहुत से लोग सेक्स पावर बढ़ाने के लिए शक्तिवर्धक दवाइयां खाते हैं। वियाग्रा (Viagra) जैसी दवाइयों के इस्तेमाल से सेक्स पावर और टाइमिंग तो बढ़ जाती है

लेकिन इससे शरीर पर घातक साइड इफेक्ट पड़ते हैं। इस बात का खुलासा एक स्टडी में हुआ है। स्टडी के अनुसार, उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयां अंधा तक बना सकती हैं।

टर्की में उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई वियाग्रा पर एक शोध किया गया था। इस शोध में सामने आया कि कुछ लोग नियमित तौर पर इस गोली का सेवन करते हैं।

इस गोली का रोजाना सेवन करने का मतलब यह नहीं है कि कोई नपुंसक  है, बल्कि वे ऐसा अपने पार्टनर को खुश करने के लिए करते हैं।

दरअसल वियाग्रा खाने से सेक्स की टाइमिंग बढ़ जाती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इस दवाई से आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

टर्की स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर कुनेयत कारास्लान के अनुसार, उन्होंने 17 लोगों पर एक शोध किया है। इन सभी मरीजों ने 100 mg वियाग्रा (Viagra) का सेवन पहली बार किया था।

शोध में पाया गया कि सभ लोगों को आंखों से संबंधित कोई न कोई दिक्कत थी। किसी को कम दिख रहा था तो किसी की आंख में लाइट चुभ रही थी। इस गोली का साइड इफेक्ट 2 दिन बाद तक देखने को मिला।

डॉक्टर कुनेयत कारास्लान के मुताबिक, अगर आप डॉक्टर से पूछकर कम मात्रा में उत्तेजित करने वाली गोली वियाग्रा का सेवन करते हैं तो भी इसके साइड इफेक्ट होते हैं।

हालंकि वह कुछ समय में खत्म हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि वियाग्रा का लगातार सेवन इंसान को अंधा भी बना सकता है।

Back to top button