इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण कर चलती कार में रेप; अर्द्धनग्न कर रोड पर फेंका

Engineering Student Rape case: लखनऊ की इंजीनियरिंग छात्रा से आगरा में रेप का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र पर ही घिनौनी हरकत का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इंजीनियरिंग की छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग छात्रा को सीनियर युवक ने जबरन कार में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लखनऊ की रहने वाली छात्रा आगरा के डाक्टर भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है आरोपित अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका है। छात्रा के अनुसार आरोपित ने विश्विद्यालय में पहले ही उसकी शिकायत की हुई है। सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

लड़की के अनुसार क्या है पूरा मामला?

लखनऊ की रहने वाली छात्रा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। शनिवार की शाम को वह कारगिल चौराहे के पास खड़ी थी। इस दौरान उसका सीनियर छात्र शिवांश कार लेकर पहुंचा. उसने कार में बैठने के लिए बोला। मना करने पर उसने जबरन हाथ पकड़कर खींच लिया। उसने हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद रेप किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिवांश शर्मा उससे एक साल का सीनियर है। वह भी यूनिवर्सिटी में ही पढ़ता था। अब उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वह कई लड़कियों को झांसा देकर उनके साथ संबंध बना चुका है। उससे भी दोस्ती करना चाहता था, उसके ऑफर को उसने ठुकरा दिया था। इसके बाद विभाग के अध्यक्ष से शिवांश ने उसकी झूठी शिकायत कर दी। इसके बाद उसकी मार्कशीट रोक दी गई।

अवसाद में आई छात्रा

पीड़िता घटना के बाद से अवसाद में है। तहरीर में उसने साफ लिखा है कि अब वो शादी के लायक नहीं रही है। वो आरोपित को सजा दिलाने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करेगी। जिस तरह उसकी इज्जत खराब की है, वैसे ही आरोपित का हाल करेगी।

प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ है। जिस युवक पर आरोप है, घटना के समय उसकी लोकेशन आगरा में नहीं मिली है। आरोपित पूर्व में छात्रा के खिलाफ विश्विद्यालय में शिकायत भी कर चुका है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Back to top button