
अमेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी चंदन का मृतक महिला से था संबंध
Amethi Murder Case: यूपी के अमेठी में एक शिक्षक को उसके परिवार सहित हत्या कर दी गई। इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने स्टेटस लगाया था। आज पांच हत्याएं होंगी।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की सामूहिक हत्या (Amethi Murder Case) मामले में पिता की तहरीर पर तिलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मृतक शिक्षक की सास ने भी आरोपी चंदन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दलित शिक्षक की पत्नी पूनम भारती से आरोपी चंदन वर्मा का कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। छेड़छाड़ के मामले में चंदन सुलह के लिए भी दबाव बना रहा था। जेल जाने से पहले हत्या करने की धमकी भी दी थी।
चंदन वर्मा पर घूमी शक की सूई
शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी चंदन वर्मा पर शक की सूई घूम गई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने चंदन वर्मा के व्हाट्सएप स्टेटस को भी देखा है। स्टेटस में उसने लिखा है कि ‘5 लोग मरने वाले हैं मैं तुम्हें दिखाऊंगा।’ इस स्टेटस को देख कर चंदन वर्मा के वारदात में शामिल होने की बात और पुख्ता हो गई है। सूत्रों का कहना है कि चंदन वर्मा अमेठी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस ने क्या बताया?
अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील (35) सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे. उन्होंने कहा कि इस वारदात में सुनील की पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे.
अमेठी जिले की शिवरतनगंज थाना पुलिस को घटनास्थल से पुलिस कारतूस के जो खोखे मिले हैं, उससे भी चंदन वर्मा की तरफ मामला घूम रहा है। सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले कारतूस के खोखे लाइसेंसी पिस्टल के हैं हालांकि अभी पुलिस इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रही है।