
Lucknow News : राजधानी में फिर हैवानियत की कोशिश… घबराई लड़की ई-रिक्शे से कूदी?
Lucknow News : यूपी की राजधानी में फिर हैवानियत की फिर कोशिश की गई। ई-रिक्शे में छेड़खानी की गई। इससे घबराई युवती चलती गाड़ी से कूद गई।
Lucknow News : लखनऊ में शराब के नशे में ई-रिक्शा चालक ने युवती से अश्लील हरकत की। युवती ने ई-रिक्शा रोकने के कहा तो उसका मुंह दबा दिया। आरोपी चालक से बचने के लिए युवती चलते ई-रिक्शा से कूद गई। युवती को काफी चोटें भी आई हैं। गुडंबा पुलिस ने आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ई-रिक्शे में छेड़खानी
आजमगढ़ निवासी युवती मौजूदा समय में अपने मामा के घर हसनगंज स्थित बर्लिंगटन इलाके में आई हुई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया ई-रिक्शे से किसी काम से जा रही थी। रास्ते में टेढ़ी पुलिया पहुंचने पर पीड़िता ने चालक से ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा। पर, चालक ने ई-रिक्शा नहीं रोका। यही नहीं पीड़िता का मुंह दबा दिया।
युवती को दोबारा से ई-रिक्शे में बैठाने का प्रयास
ई-रिक्शे से युवती के कूदने पर ड्राइवर रूक गया। ई-रिक्शा से उतर कर वह युवती के पास पहुंचा। घसीटते हुए दोबारा से ई-रिक्शे में बैठाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर युवती को पीटा। इस बीच कुछ राहगीर आते हुए दिखाई पड़े। हिम्मत जुटा कर युवती ने शोर मचाया। जिसके चलते आरोपित ड्राइवर भाग गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ड्राइवर नशे में था। ई-रिक्शे पर नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी।
पीड़िता के मुताबिक चोट लगने के कारण वह मौके से भाग नहीं सकी। चालक ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा चालक नशे में था। पीड़िता की तहरीर पर गुडम्बा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Ghazipur में दर्दनाक हादसा… पूजा के दौरान करंट लगने से 4 लोगों की मौत