लखनऊ: सिटी मोंटेसरी स्कूल में बच्चे की हार्ट अटैक से हुई मौत
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के CMS School सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में कक्षा 9 में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी की हार्ट अटैक से हो गयी. क्लास में पढ़ाई के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरा आतिफ सिद्दीकी अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत.

घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. यहां के नामी स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की आचानक मौत हो गई. चिकित्सकों की शुरुआती जांच में चला कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई. इस छात्र का नाम आतिफ सिद्दीकी बताया जा रहा है. आतिफ कक्षा 9 का छात्र है.

सिटी मोंटेसरी स्कूल के अध्यापक नदीम खान के अनुसार बुधवार को आतिफ सिद्दीकी क्साल में पढ़ने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. मैं तुरंत छात्र के पास गया और पंप करने की कोशिश की. अन्य बच्चों ने बच्चे के हाथ पैर भी दबाए और पानी पिलाने की कोशिश की. लेकिन बच्चा होश में नहीं आया. जिसके बाद हम लोगों ने उसे पास के नर्सिंग होम लेकर गए. नर्सिंग होम वोलों ने बच्चे को लारी के लिए रेफर कर दिया. लारी पहुंचते ही डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की.