JPNIC Controversy: लखनऊ का जेपी सेंटर सील, अखिलेश का घर बना छावनी; सपाइयों का हंगामा

JPNIC Controversy: जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव JPNIC जाने वाले थे। इससे पहले ही सरकार ने गेट ढक दिया है. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है.

राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हंगामा (JPNIC Controversy) चल रहा है। JPNIC जाने से रोकने पर सपा कार्यकर्ता नाराज हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर रोड पर निकल पड़े है। सपाई नारेबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार को लोक नायक जय प्रकाश की जयंती है। सपा ने एलडीए सहित सभी संबंधित विभागों को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की अखिलेश यादव के कार्यक्रम की जानकारी भेजी थी। एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने इसके निर्माणाधीन होने और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का पत्र सपा को भेजा था। एलडीए ने जेपीएनआईसी के गेट पर लोहे की चादर लगा दी थी।

पिछले साल भी एलडीए ने नहीं दी थी अनुमति

गुरुवार आधी रात सपा प्रमुख जेपीएनआईसी पहुंचे और वहां निर्माणाधीन के पेंट को मिटा दिया था। शुक्रवार सुबह उनको जेपी एनआईसी जाने से रोकने के लिए उनके घर के बाहर बैरियर लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पिछले साल भी एलडीए ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी।

सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव को लखनऊ स्‍थि‍त जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) जाने से रोके जाने को लेकर घमासान तेज हो गया है। गुरुवार को ही जेपी सेंटर के गेट पर टि‍न शेड लगा द‍िया गया था। शुक्रवार सुबह से अखि‍लेश यादव के बाहर बैर‍िकेडिंग और भारी संख्‍या में पुल‍िस बल तैनात कर द‍िया गया है। दूसरी ओर, सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर द‍िया है।

Back to top button