
लखनऊ में 8वीं मंजिल की छत से कूदा छात्र, JEE की कर रहा था तैयारी
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। वह IIT-JEE की तैयारी कर रहा था।
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे ने शनिवार सुबह कोचिंग सेंटर के सातवें तल से कूदकर जान दे दी। शनिवार सुबह कोचिंग पहुंचा। 8वीं फ्लोर पर चला गया। छत पर बैग और चप्पल रखी। वहां से कूद गया। यह ह्रदयविदारक घटना हजरतगंज कामर्श हाउस बिल्डिंग में हुई। घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस को अभी छात्र के कूदने का कारण नहीं पता चल सका है।
क्या है पूरा मामला?
जानकीपुरम में सहरा एस्टेट गेट नंबर दो के पास विनय दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आदित्य 17 जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आदित्य हजरतगंज स्थित होटल चरण के सामने बनी कॉमर्स हाउस बिल्डिंग पहुंचा और आठवीं तल से कूद गया। आदित्य को गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र फायर सर्विस की सीढ़ी से चढ़कर छत पर पहुंचा था।
पुलिस छात्र की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में कोचिंग सेंटर के शिक्षकों उसके सहपाठियों और परिवारीजन से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही छात्र की मोबाइल की काल डिटेल्स की तफ्तीश कर रही है। शनिवार सुबह कामर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने थाना हजरतगंज को सूचना दी कि एक युवक बिल्डिंग से कूद गया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।