
पीरियड्स के कारण नहीं कर पाई पूजा तो खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
UP News : कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके में आत्महत्या की हैरान करने वाली वजह सामने आई है. मासिक धर्म (पीरियड्स) के कारण नवरात्र में व्रत नहीं रख पाने से महिला ने जहर खा लिया.
UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में 36 वर्षीय प्रियंशा सोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वजह जानकर महिला के परिजन भी हैरान है। नवरात्र में व्रत नहीं रख पाने से महिला ने जहर खा लिया। वह इस पर्व को लेकर बेहद उत्साहित थी और पूरे साल इसकी तैयारी कर रही थी, लेकिन पहले ही दिन पीरियड्स आ जाने से पूजा नहीं कर पाई, जिससे वह गहरी निराशा में चली गई। पति मुकेश सोनी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन उसने जहर खा लिया।
अस्पताल से हो गई थी छुट्टी
महिला को समझाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन अगले ही दिन जब उनका पति दुकान गया, तभी महिला ने जहर खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार हुआ और वह घर लौट आई. लेकिन घर पहुंचते ही उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के बाद हालत सुधर गई और वह घर लौट आई. लेकिन फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति का कहना है कि उसने पूरे साल नवरात्रि की तैयारी की थी, लेकिन इस कारण पूजा से वंचित रह गई और दुखी होकर यह कदम उठा लिया।
इस पूरी घटना के बाद महिला के पति और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।