
Lucknow: साधुओं के भेष में चोरों का आतंक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की पिटाई…
Lucknow: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में ग्रामीणों ने साधुओं पर सम्मोहित कर ठगी करने का आरोप लगाकर जमकर चप्पलों से पीटा। साधुओं ने कहा, हमें स्वेच्छा से दान किया।
उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ (Lucknow) में ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार युवकों को दबोचा। दरअसल, गोसाईंगंज के महुराकला गांव में साधु का भेष बना कर घूम रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। आरोप है कि पकड़े गए युवक सम्मोहित कर कई लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। इसी शक में शनिवार सुबह चार युवकों को पकड़ा गया। इसी शक में गुस्साई भीड़ ने साधुओं को पीट दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसका संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची पुलिस साधुओं को थाने ले गई। जिनसे गोसाईंगंज पुलिस पूछताछ कर रही है।
बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवक
पुलिस ने बताया कि लखनऊ के गोसाईगंज के सराई महुरा गांव में बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया है। ग्रामीणों को पहले पता चला की आरोपी सपेरे हैं, लेकिन बाबा के भेष में लोगों को ठगने का काम करते थे। बाबा के भेष में घूम रहे सभी आरोपी हिन्दू हैं। ये सभी मेरठ के रहने वाले हैं।
लात-घूंसों और चप्पल से पीटा
गांव में ठगी के शक में गुस्साए ग्रामीणों ने सभी की जमकर पिटाई की है। गुस्साए लोगों ने गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की लात-घूंसों और चप्पल से पीटा है। गेरुए वस्त्र पहने सभी युवक हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं। गेरुआ पहने युवकों को गुस्साए ग्रामीणों से बचा कर पुलिस थाने ले आई। गेरुए कपड़े पहने फर्जी बाबाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को गंगाखेड़ा चौराहे पर स्थित दुकान के मालिक आशाराम को सम्मोहित करके उनसे सरसों और नगदी ले उड़े थे जबकि साधुओं का कहना है कि आशाराम ने स्वेच्छा से दान दिया था। ठगी से इंकार करने पर नाराज ग्रामीणों ने चारों साधुओं को जमकर पीटा। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक साधुओं पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।