Venice Mall के मालिक मोंटू भसीन गिरफ्तार, तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप

The Grand Venice Mall: ग्रांड वेनिस मॉल के अरबपति मालिक सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है। मोंटू भसीन पर तोड़फोड़, मारपीट, और करार के दस्तावेजों की चोरी करने का आरोप लगा है। बीटा-2 थाना पुलिस ने मोंटू भसीन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह एफआईआर डीएस ग्रुप से हुए विवाद के बाद दर्ज की गई है। मोंटू भसीन का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। इस बार पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया। इसके अलावा, मोंटू के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें…

Yogi Government की पहल से बदली समाज की सोच, लैंगिक समानता की मिसाल बना यूपी

जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले, मोंटू भसीन और डीएस ग्रुप के बीच एक करार हुआ था, जिसके तहत डीएस ग्रुप ने ग्रांड वेनिस मॉल में करोड़ों रुपये का निवेश किया था। कुछ कार्यों की शुरुआत भी हुई थी, लेकिन हाल ही में मोंटू भसीन और डीएस ग्रुप के बीच विवाद हुआ। मोंटू पर मारपीट, तोड़फोड़, और करार के दस्तावेजों को चुराने और आग लगाने का आरोप है। इस संबंध में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें…

Mahakumbh को ‘मृत्यु कुंभ’ कहने पर भड़के केशव मौर्य… ये भारतीय संस्कृति का अपमान है

इसके अलावा, मॉल में एक दुकान को कई लोगों को बेचने का भी विवाद चल रहा है, जो लंबे समय से सुलझा नहीं सका है। मॉल प्रबंधन पर करोड़ों रुपये का बकाया भी है। इससे पहले भी मोंटू भसीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है और मोंटू भसीन के साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में दो से तीन दिन पहले मोंटू भसीन ने अपने साथियों के साथ एक जमीन पर अवैध रूप से अपना कब्जा किया और डीएस ग्रुप के लोगों को मारपीट कर वहां से भगा दिया था।

यह भी पढ़ें…

Firozabad में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

Back to top button