लखनऊ में 20 मई को मतदान, सार्वजनिक अवकाश घोषित, वोट दें..कर्तव्य निभाएं- डीएम

Lok Sabha Election 2024: सोमवार यानी 20 मई को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. जिसके मद्देनजर डीएम और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. इसी बीच लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. सोमवार को लखनऊ में सभी दुकानें और कारखाने, ऑफिस , स्कूल बंद रहेंगे. यानी सोमवार को पूरी तरह से लखनऊ में सब कुछ बंद रहेगा.

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और लोग वोट का इस्तेमाल कर सके इसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार लखनऊ का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि छुट्टी घर में रहकर ना मनाएं बल्कि वोट दें और अपना कर्तव्य निभाएं.

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर मिलेंगी ये सुविधाएं
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लगभग सुबह 7:00 से सभी पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हो जाएगी. लोगों को पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान भीषण गर्मी में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए वॉटर कूलर से लेकर खाने पीने तक की व्यवस्था की गई है. इस दौरान लोगों को मट्ठा और जूस तक दिया जाएगा. लोगों को गर्मी से बचने के लिए कूलर तक की व्यवस्था की गई है.

लखनऊ के अस्पताल पर होंगे हाई अलर्ट
लखनऊ शहर के सभी अस्पतालों में सोमवार को हाई अलर्ट रहेगा. इसके अलावा पूरे शहर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर भी पुलिस भारी संख्या में तैनात रहेगी. मतदाताओं को सूर्यपाल गंगवार की ओर से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की भी अपील की गई है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना मतदान आसानी से कर सके इसीलिए पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर भी उपलब्ध रहेगा . पंक्ति में लगे अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने का मौका मिलेगा लेकिन समय का विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें…

लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, घबराए अभिभावक, मौके पर पहुचीं पुलिस..

UP लोकसभा Polls के दौरान सपा का बड़ा आरोप, BJP के इशारे पर फर्जी मतदान..

लाचार लवली को मिला गौतम अडानी का साथ, पढ़ाई और इलाज की ली पूरी जिम्मेदारी

Back to top button