वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एडिट मेसेज आप्शन

अब गलती से भी नहीं होगी मिस्टेक, ज़ुकरबर्ग ने ऐप को बना दिया और पावरफुल|

वॉट्सऐप पर एडिट मेसेज आप्शन (सूत्र:मीडिया)

वॉट्सऐप (WhatsApp) पर जिस फीचर का इंतज़ार सभी यूज़र्स को काफी दिनों से था, आखिरकार वह फीचर आ गया है अब भेजे गए गलत मैसेज को एडिट किया जा सकेगा| वॉट्सऐप पर एडिट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं| अगर ऐसा नहीं है तो आपको ऐप को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करना होगा| नया फीचर अपडेट स्टेप्स में जारी किया जा रहा है, इसलिए इसे आपके डिवाइस पर आने में कुछ और दिन लग सकते हैं|

मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘15 मिनट के अंदर Android और iOS डिवाइस पर वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं|’ ये कहना गलत नहीं होगा कि यूज़र्स के बीच इस फीचर का सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया जा रहा था,

कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे एडिट फीचर? इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को मैसेज पर देर तक प्रेस करना होगा, और फिर ड्रॉप डाउन मेनू से ‘edit’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा| मॉडिफाई हुए मैसेज पर बिना एडिट हिस्ट्री दिखाए ‘edited’ लिखा होगा| जानकारी के लिए बता दें कि एडिट किए गए मैसेज के सामने ‘edited’ लिखा हुआ होगा, जिससे रिसीवर को ये मालूम हो जाएगा ये करेक्शन किया गया मैसेज है| इसके अलावा ये भी जान लें कि पर्सनल मैसेज, मीडिया और कॉल की तरह एडिट हुए मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे|

Back to top button