टी20 टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं युवराज, संभावित खिलाड़ियों में है नाम

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी होने वाली है।

इस टूर्नामेंट के लिए पंजाब ने 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है।

पिछले साल ही युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद पंजाब क्रिकेट असोसिएशन ने युवी से गुजारिश की कि वह पंजाब के लिए खेलें और युवी ने हां कह दिया था।

युवी कुछ दिन पहले ही 39 साल के हुए हैं और मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कुछ दिनों से ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।

पीसीए के सेक्रेटरी पुनीत बाली ने कहा, ‘हम अभी भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’ बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद युवी कनाडा में खेली गई ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं।

सैयद मुश्ताक अली टी20 का आगाज 10 जनवरी को होगा और यह टूर्नामेंट 31 जनवरी तक खेला जाएगा।

पंजाब के संभावित खिलाड़ी- मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलिल अरोड़ा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करन कैला, राहुल शर्मा, कृशन अलंग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहा वधेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सबरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकंडे, बलतेज सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजन, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक।

Back to top button