Diesel vehicles: डीजल इंजन वाहनों पर बढ़ेगा 10% टैक्स, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया प्लान

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% GST लगाने के लिए वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपने की योजना बनाई है। इस कदम का उद्देश्य देश के अंदर क्लाइमेट फ़्रेंडली व्हीकल को बढ़ावा देना है।

इमेज क्रेडिट -सोशल मीडिया प्लेटफार्म

63वें सियाम वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने पॉल्यूशन टैक्स लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में डीजल वाहनों को कम करने का एकमात्र तरीका है कि उनपर टैक्स बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि देश में डीजल वाहनों का प्रयोग कम करने के लिए ये बेहद जरूरी है। यही नहीं उन्होंने यह बताया कि वो इस बात की सिफारिश वित्त मंत्री के सामने करेंगे। हालांकि उनकी इस सिफारिश ने ऑटो मोबाइल कंपनियों की मुश्किल बढ़ा दी है। नितिन गडकरी ने मीडिया में इस खबर के आने के फौरन बाद दी ट्वीट कर कुछ बातों को स्पष्ट किया।

डीजल वाहनों पर अतिरिक्‍त जीएसटी के अपने बयान पर गडकरी ने ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट कर कहा, ”डीजल वाहनों की बिक्री पर 10% अतिरिक्त जीएसटी का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट करने की तत्काल जरूरत है. यह स्पष्ट करना जरूरी है कि सरकार की ओर से फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. 2070 तक कार्बन नेट जीरो हासिल करने और डीजल जैसे हानिकारक फ्यूल से होने वाले पॉल्‍यूशन को कम करने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेल्‍स में तेज ग्रोथ के लिए हमारी कमिटमेंट के अनुरूप क्‍लीन व ग्रीन अल्‍टरनेटिव फ्यूल अपनाना जरूरी है. ये फ्यूल इम्‍पोर्ट के ऑप्‍शन, सस्‍ते, स्वदेशी और पॉल्‍यूशन फ्री होने चाहिए.” 

Back to top button