
पुलिस के हत्थे चढ़ा लखनऊ बारिश कांड का मुख्य आरोपी… बताया जा रहा नाबालिग
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान युवती से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. लखनऊ के गोमती नगर में ताज अंडरपास के पास बारिश में युवती से बैड टच करने वाले मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग है और वह पिछले पांच दिनों से अपनी मौसी के घर छिपा था. बता दें कि इस मामले में पुलिस अबतक 20 लोगों को पकड़ चुकी है.
हुड़दंग करने के बाद कानपुर भाग गया था आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गाजीपुर थानांतर्गत इंदिरानगर का रहने वाला है और 11वीं में पढ़ता है. बुधवार को जैसे ही हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, वैसे ही आरोपी कानपुर के चमनगंज स्थित अपनी मौसी के घर भाग गया था. तभी से वह वहां छिपा हुआ था.
सैलून में पुलिस ने दबोचा
पुलिस के मुताबिक, हुड़दंग के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित थी और पूरे लखनऊ में उसकी तलाश की जा रह थी. चूंकि मुख्य आरोपी घर से बाहर नहीं निकल रहा था. ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. इसी बीच सूचना मिली थी कि वह कानपुर में छुपा हुआ है. इसके बाद एक टीम वहां रेकी करने गई तो आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी दाढ़ी सेव करवाने सैलून गया हुआ था. वहीं, टीम ने आरोपी को दबोच लिया. अब तक कुल 25 आरोपियों की गिरफ्तारी के जा चुकी है.
नाबालिग है आरोपी
वहीं जब नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उसकी रिमांड मांगी तो कोर्ट ने रिमांड देने से इनकार कर दिया है क्योंकि आरोपी नाबालिग है.बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को बारिश के बीच युवकों के हुड़दंग करने वाले इस घटना ने लखनऊ को तो शर्मसार किया ही है बल्कि महिला सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए थे. साथ ही ये मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना पर काड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था.
5 IPS और 52 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
घटना पर सीएम योगी के संज्ञान लेते ही आरोपियों की तलाश के लिए 5 आईपीएस और 52 थानों की पुलिस लगाई गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी घटना के तुरंत बाद लखनऊ से भागकर कानपुर में अपनी मौसी के यहां जा छिपा था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कानपुर में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और कानपुर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
जल्द होगी अदालत में पेशी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हुड़दंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
अयोध्या गैंगरेप केस में उबाल पर यूपी की सियासत, सपा पर हमलावार हुई बीजेपी
बुलडोजर के सामने खड़ी महिलाएं, तख्तियों पर लिखा ‘योगी जी मदद कीजिए…
तहजीबो का शहर लखनऊ…जहाँ बारिश में मनचलो को उत्पात पड़ा भारी, पहुचें हवालात?