
Deepika Padukone की प्रभास की ‘स्पिरिट’ से छुट्टी? किस वजह से नहीं बनी बात?
Deepika Padukone Removed From Spirit: दीपिका पादुकोण के फैंस इस बात से खुश थे कि वो प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ फिल्म में नजर आएंगी। लेकिन खबर है कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका के साथ आगे ना बढ़ने का फैसला किया।
Deepika Padukone Removed From Spirit: ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी जबरदस्त फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अब पैन-इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) के साथ ‘स्पिरिट’ (Spirit) की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा जा रहा था कि इसमें प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका (Deepika Padukone)अब ‘स्पिरिट’ का हिस्सा नहीं हैं। एक तरफ जहां पहले कहा जा रहा था कि दीपिका को मोटी फीस पर साइन किया गया था वहीं अब कहा जा रहा है कि वांगा (Sandeep Reddy Wanga) ने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया है।
पैसा बनी वजह
गुल्टे और ग्रेटआंध्र डॉट कॉम सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के अनुसार, Sandeep Reddy Vanga ने दीपिका पादुकोण को अपने प्रोजेक्ट से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। और दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल भी माना जा रहा था। दीपिका ने अपनी फीस के तौर पर प्रॉफिट में हिस्सेदारी मांगी। तेलुगु में डायलॉग बोलने से इनकार किया और काम के घंटों की लिमिट जैसी कुछ शर्तें रखी थीं.
View this post on Instagram
टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और प्रणय रेड्डी वांगा की प्रोड्यूस की गई ‘स्पिरिट’ में म्यूजिक हर्षवर्धन रामेश्वर का होगा. इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रहा है.
Reasons why Deepika is out of Spirit
byu/dukhi_mogambo inBollyBlindsNGossip
फिलहाल यह सब केवल अफवाहें हैं और कोई ऑफीशियल बयान सामने नहीं आया है। अगर इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई है, तो फैंस अब एक्साइटमेंट से इंतजार कर रहे हैं कि इस फिल्म में प्रभास के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी।
Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय ने मचाया तहलका, मांग में सिंदूर लगा देसी लुक में छाईं