Devara: ‘देवरा’ का प्री रिलीज ईवेंट अचानक हुआ रद्द? भड़के फैंस
Devara: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘ देवरा : पार्ट 1’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी कड़ी में मेकर्स ने कल (22 सितंबर) एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया था, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया, जिससे फैंस निराश हैं।
साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘देवरा’ (Pre release event of ‘Devra’) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों फिल्म का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। 27 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी सिलसिले में हैदराबाद में एक इवेंट होने वाला था, जिसमें जूनियर एनटीआर भी शामिल होने वाले थे, लेकिन इस प्री-रिलीज इवेंट को कैंसिल कर दिया गया, जिसके बाद पब्लिक बुरी तरह से भड़क गई। सोशल मीडिया पर निराश फैंस के वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
मेकर्स ने दी सफाई
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कार्यक्रम को अचानक रद्द करने को लेकर सफाई भी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि हमने इस फिल्म पर वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। हम इसका जश्न बड़े पैमाने पर मनाना चाहते थे, खासकर इसलिए, क्योंकि यह हमारे प्रिय मैन ऑफ मासेस एनटीआर की छह साल बाद पहली एकल रिलीज है।”
पिंकविला की रिपोर्टकी माने तो, Jr NTR इस इवेंट में शामिल होने वाले थे, लेकिन इवेंट में इतनी भीड़ जुट गई कि सुरक्षा के लिहाज से शो को कैंसिल करने का फैसला लेना पड़ा। जूनियर एनटीआर के फैंस ऑडिटोरियम में हर तरफ से घुसने की कोशिश कर रहे थे।
Event cancelled anta hotel tagalapadipoyedhi inka ❤️🔥❤️🔥❤️🔥💥💥💥💥 #DevaraTrailer #Devara #DevaraReleaseTrailer #JrNTR #Prerelase #Novtel
— Allu Vamsi (@elonsucku) September 22, 2024
pic.twitter.com/6qegpnj6C8
‘देवरा’ फिल्म का डायरेक्शन शिवा कोराटाला ने किया है। सैफ अली खान ने भैरा और जान्हवी कपूर थंगम के किरदार में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म सितंबर 2024 में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी।