ऑस्कर 2025 में ‘लापता लेडीज’ की ऑफिशियल एंट्री, ये फिल्मे भी रेस में शामिल
Oscars 2025: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 में भारत को री-प्रेजेंट करेगी। एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटिगरी के लिए ‘लापता लेडीज’ को सर्वसम्मति से चुना गया।
Kiran Rao की Laapataa Ladies भारत की Oscars 2025 में ऑफिशियल एंट्री पाने वाली फिल्म बन गई है। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए भारत से चुनी गई है। भारत सरकार ने 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘लापता लेडीज’ को भी भेजा था। फिल्म फेडरेशन ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, ‘कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, मलयालम फिल्म ‘आतम’, राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्मों के साथ कंपीट कर रही थी और अब फाइनली इसे ऑस्कर में जगह मिल चुकी है।
Laapataa Ladies official indian entry for oscar 2025–
इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था और इसका निर्माण आमिर खान ने किया था। इसमें प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने अभिनय किया था। जूरी सदस्यों का परिचय फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने मीडिया से कराया।
बता दें कि इस साल निर्माताओं ने ऑस्कर में एंट्री लेने के लिए हिंदी, साउथ और मराठी को मिलाकर 29 फिल्मों को भेजा था, जिसमें हनु-मान, कल्कि 2898 एडी, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घराट गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, आर्टिकल 370, अट्टम, शामिल थीं। वहीं, लापता लेडीज के अलावा थंगालान, वाजहाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई थीं।