वासु-जैकी भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास के खिलाफ दर्ज कराई FIR, करोड़ों की धोखधड़ी का मामला

Ali Abbas ZafarVashu Bhagnani: बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रोड्यूसर्स वासु भगनानी और जैकी भगनानी ने इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला फिल्म के दौरान पैसों की हेरफेर के आरोप से जुड़ा है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बुरी तरह से सिनेमाघरों में बुरी तरह पिटी थी। फिल्म की असफलता से मेकर्स और एक्टर्स नाराज थे। फिल्म की रिलीज के कई दिनों बाद फिर से ये चर्चा में आ गई है। ‘Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने Vashu Bhagnani, Pooja Entertainment पर 7.30 करोड़ नहीं देने का आरोप लगाया था। अब वाशु ने उन पर फंड के हेर-फेर का आरोप जड़ दिया है। पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए पुलिस कम्प्लेन कर दी है। क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं।

क्या है पूरा मामला?

पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वाशु और जैकी भगनानी ने 3 सितंबर को अली अब्बास जफर पर फंड्स के गबन का आरोप लगाया है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी (Ali Abbas Zafar-Vashu Bhagnani) ने अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने अली अब्बास जफर पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। एफआईआर की कॉपी में बताया गया कि ये मामला धोखाधड़ी, चोरी, ब्लैकमेंलिंग, एक्सटॉर्शन, मनी लॉन्डरिंग और चीटिंग का है। मेकर्स का कहना है कि 9.50 करोड़ रुपये की हेर-फेर इस मामले में हुई है। 

इससे पहले अली ने भी फीस का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए निर्माताओं के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली ने पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्हें 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है।

Back to top button