Devara की हुंकार से कांपा बॉक्स ऑफिस, बनी 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

Devara Part 1: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचा दिया है। पहले दिन फिल्म ने देशभर में जबरदस्त बिजनेस किया है।

Devara Part 1 box office collection day 1: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस (box office collection) पर सुनामी ला दिया। ऐसे में फिल्म ने विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को सफलतापूर्वक आकर्षित किया है। दर्शकों और क्रिटिक्स से भी इसने पॉजिटिव रिव्यूज हासिल किए। पहले दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके बारे में आपको बताते हैं। इसके साथ ही ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara Part 1) ने हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

देवरा: पार्ट 1’ ने तोड़ा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद ‘देवरा: पार्ट 1’ साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने पहले दिन भारत में 55 करोड़ का कलेक्शन किया था।

देवरा – पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है और वो देवरा और वरदा के किरदार में दिखे थे. जाह्नवी कपूर के किरदार का नाम थंगम है, जो एक गांव की लड़की है। उसे जूनियर एनटीआर के बेटे से प्यार हो जाता है. हालांकि वो अपने पिता के स्वभाव से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन परिस्थितियां के सामने उसे बदलना पड़ता है और मजबूत बनना पड़ता है. वहीं, सैफ अली खान भैरा की भूमिका में काफी खतरनाक दिखे है। मूवी को हिंदी के साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में रिलीज किया गया था।

Back to top button