Shah Rukh Khan का ‘ऊ अंटावा’ गाने पर डांस मूव्स, वीडियो देख फैंस बोले- ‘फायर है’
IIFA 2024: शाहरुख खान और विक्की कौशल ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड समारोह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पुष्पा के हिट गाने ऊ अंटावा (Oo Antava) गाने पर महफिल जमाते हुए नजर आ रहे हैं।
आईफा 2024 (IIFA 2024) की महफिल सितारों से सजी रही। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड समारोह को रंगीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान सितारों का मेला देखने को मिला। एक से बढ़कर एक आउटफिट में हीरो-हीरोइन इस मेगा बॉलीवुड फिल्म इवेंट में शामिल हुए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल पुष्पा के हिट गाने ऊ अंटावा (Oo Antava) एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख और विक्की का (Shah rukh khan vicky kaushal dance) ये वीडियो देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
ऊ अंटावा पर झूमे शाह रुख-विक्की
IIFA के मंच पर शाह रुख खान और विक्की कौशल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) के सुपरहिट आइटम नंबर ऊ अंटावा (Oo Antava) पर मजेदार डांस किया। इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों गाने का सिग्नेचर स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘ये क्या कर रहे हैं, ऐसा डांस तो पहले कभी देखने को नहीं मिला।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘शाहरुख खान और विक्की कौशल की जोड़ी तो किसी रोमांटिक फिल्मी जोड़ी से भी आगे निकल गई है।’ एक शख्न ने लिखा, ‘तृप्ति डिमरी के महबूब को भी शाहरुख-विक्की फेल कर रहे हैं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना एक अलग ही अनुभव था।’