वरुण-दिलजीत के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ में इस एक्टर की एंट्री, पहले पार्ट में पिता का था अहम रोल
Border 2: ‘बॉर्डर 2′ के प्रीक्वल ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने यादगार रोल निभाया था. अब उनके बेटे अहान शेट्टी ‘बॉर्डर 2’ में उनकी विरासत को आगे ले जाने की तैयारी में हैं, जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.
Border 2 Ahan Shetty: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर’ हमेशा से ही दर्शकों की फेवरेट रही है। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में कई कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हर किसी को जेपी दत्ता की इस फिल्म के दूसरी पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में बीते काफी वक्त से ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा बनी हुई है। इसी बीच अब सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के बाद ‘बॉर्डर 2’ में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। इस एक्टर के पिता ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
इस स्टार की हुई ‘बॉर्डर 2’ में एंट्री
‘बॉर्डर 2’ के लिए एक और कास्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं। बता दें, 1997 की फिल्म बॉर्डर में सनी देओल के साथ अभिनेता सुनील शेट्टी काम कर चुके हैं। वहीं अब बॉर्डर के सीक्वल में जूनियर शेट्टी यानी अहान शेट्टी सनी देओल की बटालियन का हिस्सा बनते दिखेंगे। सनी देओल और मेकर्स ने फिल्म में अहान शेट्टी का वेलकम करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कास्टिंग के बारे में बताते हुए लिखा, ‘जिंदगी कैसी विडंबना है. ‘बॉर्डर’ के साथ मेरी जर्नी 29 साल पहले शुरू हुई थी, जब मैं गर्भवती थी और वे डैड से मिलने ‘बॉर्डर’ के सेट पर उनसे मिलने पहुंची थीं. मैं ओपी दत्ता का हाथ पकड़कर उनकी महान कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे पता ही नहीं चला कि कब और कैसे उन पलों से मुझमें सिनेमा और भारतीय सेना के लिए प्यार पनपा..
मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। यानी अभी आपको फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।