Kick 2: सलमान खान की ‘किक 2’ का ऐलान, तस्वीर देख फैंस के बीच खलबली
Kick 2: फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की एक और बड़ी फिल्म ‘किक 2‘ का ऐलान किया है। फिल्ममेकर ने किक 2 का अनाउसमेंट करते हुए सलमान खान की एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है।
Salman Khan Kick 2: पुराने फिल्मों के री-रिलीज और सीक्वल फिल्मों के बीच एक ऐसी फिल्म की सीक्वल आने वाला है, जिसका फैंस 10 सालों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर गदर काटा था। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं। वो फिल्म है ‘किक’। 100 करोड़ में तैयार हुई सलमान खान की इस फिल्म के सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ‘सिंकदर’ की रिलीज से पहले डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने खुद फैंस को ये गुड न्यूज दे डाली है।
किक 2 में होगा सलमान का जलवा
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किक के सीक्वल किक 2 की आधिकारिक घोषणा 4 अक्तूबर को की गई। निर्माता ने सलमान खान की एक आकर्षक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की और सोशल मीडिया पर किक 2 की घोषणा की। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह एक शानदार किक 2 फोटो शूट था सिकंदर। ग्रैंड साजिद नाडियाडवाला की ओर से।’
सलमान खान की 2014 की फिल्म ‘किक’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जो नाडियाडवाला की निर्देशन में पहली फिल्म थी। किक व्यावसायिक रूप से सफल रही। फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित किया और सलमान की पहली फिल्म बन गई, जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ, जिससे उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई।
वहीं साजिद ने इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म सिकंदर का ऐलान किया था जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगे। ये फिल्म 2025 की ईद पर रिलोज होगी। इसी बीच अब किक 2 की अनाउंसमेंट ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।