Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: भूल भूलैया 3 का ट्रेलर जारी, 2 मंजुलिका के बीच फंसे ‘रूह बाबा’ 

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का आज 9 अक्टूबर को ट्रेलर रिलीज हो चुका है। चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर-

इस साल कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं। इनमें से एक ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) भी है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज है। निर्माताओं ने अब दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन (Vidya Balan) दर्शकों को हंसाने के साथ डराने के लिए भी तैयार हैं। फिल्म से जुड़ीं कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता बढ़ा चुकी है।

यहाँ देखे धमाकेदार ट्रेलर

कैसा है भूल भुलैया 3 की ट्रेलर?

भूल भुलैया 3 की ट्रेलर की शुरुआत ही डरावनी है, जिसमें मंजुलिका की एंट्री होती है. पहले विद्या बालन अपना मंजुलिका वाला हॉरर अवतार दिखाती हैं इसके बाद फिल्म के कॉमेडी सीन और इसके किरदार के चेहरे सामने आने लगते हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा के सीन दिखते हैं. वहीं, ट्रेलर के अंत होने से पहले बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बतौर सबसे बड़ी मंजुलिका की एंट्री होती है. इसके बाद दोनों मंजुलिका में टक्कर होती है और फिर आखिर में य दोनों कार्तिक आर्यन की दुश्मन बन जाती हैं.

इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर में निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। आखिरकार ट्रेलर में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार को सामने लाया गया। रूह बाबा और मंजुलिका के बीच ही नहीं, बल्कि दो चुड़ैल यानी माधुरी और विद्या के किरदार के बीच भी खौफनाक टकराव देखने को मिला।

‘भूल भुलैया 2’ ऐसे वक्त में रिलीज हुई थी, जब बॉलीवुड की बाकी सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। न सिर्फ ये मूवी हिट हुई, बल्कि इसके लिए कार्तिक आर्यन को 68वें फिल्मफेयर पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Back to top button