खास अंदाज में नए साल का स्वागत… कौन है जो Sania Mirza पर लुटा रहा प्यार
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बड़े धमाकेदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया है। पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक के बाद सानिया मिर्ज़ा के जीवन में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने इस खास दिन को अपने परिवारवालों के साथ बिताया। न्यू ईयर के मौके पर सानिया अपने दोस्तों संग लंच पर गई थीं जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है। बाद में उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें वो अपने स्पेशल इंसान के साथ नजर आ रही थीं।
सानिया मिर्जा के लिए पिछला साल काफी दर्द भरा रहा। उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया है। दोनों ने शादी के 13 सालों के बाद अलग होने का फैसला किया। अब उनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक अपनी मां सानिया के साथ दुबई में ही रहता है।
नया साल को किसने बनाया स्पेशल?
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने लाडले बेटे इजहान के साथ नजर आ रही हैं। पहली फोटो में मां-बेटे एक दूसरे को हग करते हुए मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में इजहान अपनी मां की तरफ देख रहे हैं और सानिया किस करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में मां-बेटे की बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही है।
सानिया मिर्ज़ा ने नए साल का खास अंदाज में स्वागत किया और फैन्स को विश भी किया है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सानिया मिर्ज़ा ने इस बार भी कुछ वही किया है। अपने जिगर के टुकड़े के साथ ये तस्वीरें शेयर करते हुए पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा- हमारा नया साल शुरू करने के लिए इससे बेहतर तरीका या तस्वीर हो ही नहीं सकती। सभी को नए साल की शुभकामनाएं।
क्या है सानिया और शमी की वेकेशन की तस्वीरों का सच?
बता दें कि शोएब मलिक से खुला लेने के बाद से ही सानिया मिर्जा का नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में, दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई थीं जिन्हें लेकर कहा गया कि दोनों दुबई में वेकेशन मनाने गए हैं। हालांकि, ये तस्वीरें फर्जी हैं और AI की मदद से बनाई गई हैं। तलाक के बाद से ही सानिया मिर्जा सिंगल हैं और उनकी जिंदगी में इस समय बेटा इजहान ही उनका स्पेशल वन है।
यह भी पढ़ें…
America में जबदस्त आतंकी हमला, Tesla Cybertruck में ब्लास्ट, ISIS से जुड़े तार…
New Year पर अबू धाबी का आतिशबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड! पटाखों से रोशन हुआ आसमान…
पाकिस्तान की छाती पर तालिबान का तांडव… डूरंड लाइन क्रॉस कर बरसा रहे बम