Game Changer Review: सिनेमाघरों में उमड़े Ram Charan के फैंस, रिव्यू पढ़कर ठनक जाएगा माथा
Game Changer Review: राम चरण और कियार आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ शुक्रवार, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने एक ओर जहां रिलीज से पहले तगड़ी एडवांस बुकिंग की है, वहीं सिनेमाघरों में राम चरण के फैंस की भीड़ उमड़ी है।
Game Changer Review: एस शंकर द्वारा निर्देशित 450 करोड़ की गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रांम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 2022 में निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर (RRR) के जरिए राम चरण ने दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। अब करीब 3 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म गेम चेंजर से वापसी कर चुके हैं।
वर्ल्डवाइड ये फिल्म थिएटर्स में आज से रिलीज हो गई है। राम चरण (Ram Charan) के साथ इस मूवी में बी टाउन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आई हैं। ऐसे में अगर आप भी गेम चेंजर देखने के प्लान कर रहे हैं तो फटाफट पहले रिव्यू पढ़ लें।
क्या है गेम चेंजर की कहानी
फिल्म गेम चेंजर की शुरुआत राम चरण की धांसू एंट्री के साथ होती है। फिल्म में वह आईएएस ऑफिसर राम नंदन की भूमिका में नजर आएं हैं। इसके अलावा राम के अन्य किरदारों को लेकर भी गेम चेंजर में ट्विस्ट है, जो आपको फिल्म देखने पर पता लगेगा। हिंट देकर बता दें राम चरण इस बार डबल रोल से बढ़कर अनोखा धमाल करते दिख रहे हैं। पूरी फिल्म करप्शन राजनीति को लेकर है।
कितनी हुई अबतक कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने वाली है। ब्लॉक की गई सीटों सहित इसकी कुल कमाई लगभग 43 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, सुबह 10 बजे तक इस मूवी ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन इंडिया में लगभग 12.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें, कियारा और राम चरण की गेम चेंजर का फैंस इंतजार कर रहे हैं। ये इस साल की सबसे महंगी फिल्म भी है। मेकर्स ने इस फिल्म के गानों में 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं फिल्म का टोटल बजट 300 करोड़ रुपए है। इसे शंकर ने डायरेक्ट किया है। जिसमें एक IAS ऑफिसर अन्याय के खिलाफ लड़ता नजर आएगा। जिसके सामने एक भ्रस्टाचारी नेता है। बता दें, शंकर की अधिकतर फिल्मों की थीम यही रहती है। जिसमें एक इंसान भ्रष्ट सिस्टम से लड़ने की कोशिश करता है। ये फिल्म शंकर और राम चरण दोनों का कमबैक करवाएगी।