
Shubman Gill सोशल मीडिया पर चर्चा में…इस एक्ट्रेस संग डेटिंग की अफवाहें?
Shubman Gill-Avneet Kaur: भारत ने 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की. हर कोई इस जीत की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच 23 साल की हसीना का नाम शुभमन गिल के साथ चर्चा में है।
Shubman Gill-Avneet Kaur: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। अब जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हसीनओं से शुभमन का नाम जुड़ेगा, तो जाहिर है कि उनको लेकर बातें तो होंगी ही। अब आप सोच रहे होंगे कि अब किसके संग शुभमन का नाम जुड़ा है? तो आइए जानते हैं…
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विनर, अमिताभ से रामचरण तक, जीत पर झूमे सितारे
शुभमन गिल के साथ अवनीत का जुड़ रहा नाम
इस दौरान अवनीत कौर ब्लू क्रॉप टॉप और बेज जींस के साथ नजर आईं. स्टाइलिश बैग औऱ ब्लैक शेड्स के साथ 23 साल की एक्ट्रेस ने अपने लुक में चार चांद लगाए. इसी पोस्ट पर लोगों ने शुभमन गिल के साथ उनका नाम जोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही गपशप पर अभी तक एक्ट्रेस और गिल दोनों ने ही रिएक्ट नहीं किया है.
मैच जीतते ही उछल पड़ीं अवनीत
इन अफवाहों के बीच अवनीत कौर ने फाइनल मैच से भी अपना वीडियो शेयर किया. वह न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए मैच का लुत्फ उठाती नजर आईं. जब आखिर में भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की तो वह भी खुशी से उछल पड़ी. इस क्लिप को शेयर करते हुए अवनीत ने लिखा, ‘जीत गए…’
तना ही नहीं बल्कि पोस्ट में आगे लिखा गया कि फैंस ने दोनों के बीच कुछ होने के कयास लगाए हैं। हालांकि, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अवनीत निर्माता राघव शर्मा को डेट कर रही हैं, जिससे इन अफवाहों पर विराम लग गया है। बता दें कि इन अफवाहों पर अभी तक ना तो शुभमन और ना ही अवनीत ने कोई रिएक्शन दिया है। ना सिर्फ अवनीत कौर बल्कि इसके पहले भी शुभमन का नाम दो हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है।