
Lucknow के शेखपुर से ऑफिस के लिए निकला युवक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
Lucknow Man Missing: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 543/PN 543/PN$2 शेखपुर हबीवपुर के निवासी अमरेन्द्र प्रताप सिंह (उम्र 46) पिछले 26 घंटे से लापता है। अमरेंद्र सोमवार दिनांक 5-5-2025 को दोपहर करीब 1 बजे घर पर खाना खाने के बाद ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उनकी तलाश करने की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
लापता व्यक्ति का विवरण
नाम : अमरेन्द्र प्रताप सिंह
पिता का नाम : श्री जगन्नाथ सिंह
उम्र : 46 वर्ष
रंग : सांवला
कद : 5 फुट 1 इंच
मोबाइल न०- 8318960083
यह भी पढ़ें…
Shankh Airlines के सीईओ पर बड़ा आरोप… एग्जीक्यूटिव को बंधक बनाकर पीटा
परिजनों ने की भावुक अपील
परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरेंद्र के लापता होने से परिवार बेहद परेशान है। उनके परिजनों ने भावुक होकर अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह निम्न नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल न०- 8960432982
यह भी पढ़ें…
नारी वंदना का ढोंग रचने वाली भाजपाइयों की सोच महिला विरोधी : अखिलेश यादव
पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें अमरेंद्र के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं अमरेंद्र के लापता होने से परिवार और स्थानीय निवासियों में चिंता और भय का माहौल है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने कहा कि वे इस मामले में हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही अमरेंद्र को ढूंढने का भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें…