
पाकिस्तान में कई जगह भड़की हिंसा, आतंकवाद हितैसी के घर गृह युद्ध जैसे हालत…
Violence in Pakistan: पाक PM शहबाज़ शरीफ भारत को लेकर कितने भी दावे कर लें, फिर भी उनके आंतरिक हालात की पोल खुल ही जाती है. पाकिस्तान में अलग-अलग हिस्सों में होने वाली आगजनी और बमबारी की घटनाएं कम ही नहीं हो रही हैं.
Violence in Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शहबाज शरीफ सरकार के विरोध में व्यापक हिंसा फैल गई है. हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों की जान चली गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. नौशेरा फिरोज़पुर से भी गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं. प्रदर्शन कई दिनों से जारी हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार विरोधी भावनाएं पूरे प्रांत में फैली हुई हैं, और कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
पाकिस्तान में गृहयुद्ध आरंभ
सिंध लोगो ने पकड़ पाकिस्तान आर्मी के लोगो कूटना शुरू कर दिया है
पूरे पाकिस्तान में आर्मी के खिलाफ जंग शुरू हो गई है pic.twitter.com/8YkTNBtvLt
— Ocean Jain (@ocjain4) May 1, 2025
पाकिस्तान के आंतरिक हालात किस तरह के हैं, ये तो वहां से आने वाली खबरों से ही जाना जा सकता है. एक तरफ बलूचिस्तान में जो आज़ादी का आंदोलन चल रहा है, वो सीमाई इलाकों में अशांति का कारण बना हुआ है. इसके अलावा सिंध में भी कभी शांतिपूर्ण तो कभी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हंगामा मच गया, जिससे हिंसा भड़क गई.
सिंध में पानी के विवाद को लेकर भड़की हिंसा ने इतना तूल पकड़ा कि गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृहमंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया. यह आज ही हुई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. पाकिस्तान की सेना और सरकार के लिए हालात को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती बन गया है.
Pakistan में भीड़ ने गृहमंत्री के घर मे आग लगा दिया, दरअसल इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी को लेकर जबरदस्त हिंसा की गई है।
पानी को लेकर कई हफ्तों से चल रहा ये बवाल अब हिंसक हो चुका है।#Pakistan #DroneAttack #linglingkwong #Balochistan pic.twitter.com/7hBPA7xXRS— urooj fatima (@urjfati) May 21, 2025
सिंध में आज़ादी की मांग
खबरों के मुताबिक सिंध प्रांत में पानी की किल्लत को लेकर लोग लंबे समय से नाराज हैं. हालांकि इस वक्त सिंध प्रांत में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए इस तरह घटना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. यहां पर शांतिपूर्ण आंदोलन और प्रदर्शनों के ज़रिये ही सही लेकिन लोग पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे हैं. JSFM यानि जय सिंध फ्रीडम मूवमेंट के लोगों ने हाल ही में पाकिस्तान के मुख्य हाईवे पर इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था.
मंत्री के घर आगजनी
सिंध के नॉशेरो फेरोज ज़िले में उस वक़्त माहौल हिंसक हो गया जब क़ौमी तहरीक के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हुआ. दरअसल 6 नहरों और कॉर्पोरेट खेती के प्रोजेक्ट्स के खिलाफ़ मंगलवार को नेशनल हाईवे पर धरना देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ गृहमंत्री के घर में आगजनी की, बल्कि वहां जमकर तोड़फोड़ भी मचाई.
यह भी पढ़े: Pak PM Shehbaz का कबूलनामा… “9-10 मई की रात भारतीय सेना ने की थी एयर स्ट्राइक”