KKR vs PBKS: आज कोलकाता नाइट राइडर्स से पंगा लेने उतरेगी पंजाब, कौन मारेगा बाजी?

IPL 2024: आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेल जाना है। केकेआर की नजरें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह मजबूत करने पर होगी तो वही पॉइंट्स टेबल 9वें स्थान पर मौजूद पंजाब के लिए ये मुकाबला एक तरह से करो या मरो वाला है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आईपीएल 2024 का 42वां मैच आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। केकेआर की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह मजबूत करने पर होगी। पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला एक तरह से करो या मरो वाला है। पंजाब पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। पंजाब किंग्स ने अबतक 8 मैच खेले हैं। इसमें से 2 जीते और 6 गंवाए हैं। उसके खाते में महज 4 अंक हैं। अगर उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो बाकी बचे 6 मैच जीतने होंगे।

 शिखर आईपीएल 2024 में 5 मैच ही खेल सके

बता दें कि शिखर इस साल आईपीएल में सिर्फ 5 मैच ही खेल सके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 70 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 152 रन बनाए हैं। शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6000 से भी अधिक रन बनाए हैं। शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर है और 2 शतक भी जड़ चुके हैं। शिखर की अनुपस्थिति में टीम की कमान सैम करन संभाल रहे हैं।

केकेआर की ताकत बल्लेबाजी
केकेआर की ताकत इस सीजन में उसकी बल्लेबाजी रही है। टॉप ऑर्डर में सुनील नारायण और फिल सॉल्ट लगातार रन बना रहे। नारायण ने 176 के स्ट्राइक रेट से 286 और सॉल्ट ने 170 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी रन बनाए हैं। इसी वजह से केकेआर ने अपने 7 में से चार मैच में 200 प्लस स्कोर किया है। सिर्फ वेंकटेश अय्यर का फॉर्म टीम की चिंता बढ़ाने वाला है

केकेआर वर्सेस पीबीकेएस हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की आईपीएल में अभी तक 32 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पीबीकेएस के हाथ इस दौरान 11 ही जीत लगी है। आज के मैच में भी केकेआर का पलड़ा भारी रहने वाला है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स की संभावित XI: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Back to top button