Bharat Drone Shakti 2023: हिंडन एयरबेस में दिखेगी ड्रोन शक्ति, वायुसेवा को मिलेगा पहला सी-295 एयरक्राफ्ट

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में आज से ड्रोन शो शुरू हो रहा है। यह शो मंगलवार तक चलेगा और इसमें 5 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इसका उद्घाटन माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 का आज यानी 25 और कल 26 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी हिंडन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद वीके सिंह भी हैं। कार्यक्रम से पहले उनके मंच के पास अलग-अलग क्षेत्रों के ड्रोन रखे गए। वहीं, भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम को देखने के लविए मेक्सिको और अन्य देशों के सैन्य अधिकारी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे इसमें शामिल हो सकेंगे। यहां 50 तरह के एरियल शो होंगे और 75 से अधिक निजी कंपनी अपने ड्रोन का प्रदर्शन करेंगी। वहीं, राजनाथ सिंह सी-295 एमडब्ल्यू एयरबस का इंडक्शन करेंगे, जो फिलहाल भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनी है। यह वर्तमान में सबसे आधुनिक एयरबस है, जो डिजास्टर से लेकर हवा में एयरक्राफ्ट में फ्यूल भरने के काम आती है।

वायु सेना के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं। विशेषज्ञों मुताबिक यह विमान महज 320 मीटर की दूरी में ही टेक-ऑफ कर सकता है। लैंडिंग के लिए इसे मात्र 670 मीटर की लंबाई चाहिए। ऐसी स्थिति में यह विमान भारत चीन सीमा के नजदीक लद्दाख, कश्मीर, असम और सिक्किम जैसे पहाड़ी इलाकों में वायु सेना के ऑपरेशन में शामिल हो सकता है। एयरक्राफ्ट अपने साथ 5 से 10 टन तक वजन ले जा सकता है।

भारत में ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र का दोहन करने के लिए भारतीय वायुसेना ने देश की ड्रोन क्षमताओं में अपना विश्वास दिखाते हुए मेहर बाबार स्वार्म ड्रोन प्रतियोगिता शुरू की। 

Back to top button