ADR Report: देश की सबसे अमीर पार्टी; रिपोर्ट में BJP फिर बनी देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी
ADR रिपोर्ट: एक रिपोर्ट के अनुसार देश के आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पास 2021-22 में कुल मिलाकर 8,829.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है, पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस बार 20.98 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं इन आठ राष्ट्रीय दलों में सबसे अमीर पार्टी भाजपा है जिसके पास सबसे अधिक 6,046.81 करोड़ रुपये हैं यानी कुल का 69 प्रतिशत भाजपा के पास ही है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान देश के 8 प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इन राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 8829.158 करोड़ हो गई है, जिसमें बीजेपी द्वारा सबसे अधिक संपत्ति 6,046.81 करोड़ रुपये घोषित की गई है।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, ”वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 8 राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति 7,297.61 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 के में बढ़कर 8,829.15 करोड़ रुपये हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीजेपी की घोषित संपत्ति कुल 4,990.19 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 21.17 फीसदी बढ़कर 6,046.81 करोड़ रुपये हो गई।
वहीं, 2020-21 के दौरान कांग्रेस की घोषित संपत्ति कुल 691.11 करोड़ रुपये थी, जो 2021-22 के दौरान 16.58 प्रतिशत बढ़कर 805.68 करोड़ रुपये हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीएमसी की संपत्ति वर्ष 2020-21 में 182.001 करोड़ रुपये थी जो 2021-22 में 151.70 फीसदी के उछाल के साथ 458.10 करोड़ रुपये हो गई। सबसे तेज उछाल टीएमसी की संपत्ति में ही देखने को मिली है।
जानें दूसरे स्थान पर कौन सा दल है?
वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 691.11 करोड़ रुपये से 805.68 करोड़ रुपये हो गई यानी 16.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर रही।

बसपा का हुआ बुरा हाल
मायावती की बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने संपत्ति में निगेटिव ग्रोथ देखने को मिली इसकी संपत्ति 732.79 करोड़ रुपये से घटकर 690.71 करोड़ रुपये हो गई। बसपा की 5.74 प्रतिशत की गिरावट है।

जानें अन्य राष्ट्रीय पार्टियों का माली हालत?
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है। टीएससी की संपत्ति 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 458.10 करोड़ रुपये हो गई। यानी 151.70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सीपीआई (एम) की संपत्ति 654.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 735.77 करोड़ रुपये हो गई। सीपीआई की संपत्ति 14.05 करोड़ रुपये से बढ़कर 15.72 करोड़ रुपये हो गई। शरद पवार की एनसीपी की संपत्ति में 30.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
