Bhool Bhulaiya 3: मंजूलिका बन लौटीं विद्या बालन, कमजोर दिल वाले टीज़र से रहे दूर

Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीज़र रिलीज हो गया है। विद्या बालन मंजूलिका के रूप में लौट आई हैं, उनका सामना रूह बाबा से होगा।

हॉरर एडवेंचर फिल्म भूल भुलैया 3 के निर्माताओं ने शुक्रवार 27 सितंबर को फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर में आखिरकार विद्या बालन के किरदार मंजुलिका की एक शानदार झलक देखने को मिली और शो के अन्य किरदारों का भी खुलासा हुआ। तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन को शानदार सीन्स के बीच रोमांस करते देखा जा सकता है, वहीं ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने जानबूझकर माधुरी दीक्षित के किरदार को छिपा कर रखा है। अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। 

देखे दिल दहलाने वाला ट्रेलर

क्या है ट्रेलर में कहानी

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) का टीजर आज शुक्रवार को रिलीज हो गया है। इस टीजर की शुरुआत एक सिंहासन से शुरू होती है, जहां मंजुलिका कहती है कि, ‘मेरा सिंहासन उसको दिया तूने।’ और फिर एक राजा के लुक में एक आदमी को खींचते हुए दिखाया जाता है। इस बीच होती है कार्तिक आर्यन की एंट्री, जो कहते हैं कि, ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई। ’दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके।

भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा और संजय मिश्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से टकराव है।

Back to top button