Urvashi Rautela ने खोली बॉलीवुड की पोल, Dating App पर हैं ये चार्मिंग एक्टर्स….
Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बहुत ही हैरान करने वाली बात शेयर की है। एक्ट्रेस का दावा है कि ऋतिक और आदित्य दोनों ही एक डेटिंग ऐप पर है। उर्वशी ने बताया कि इनकी प्रोफाइल उन्होंने डेटिंग ऐप पर देखी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी फिल्मों से ज्यादा इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती है। उर्वशी आखिरी बार फिल्म नेशनल यूनिवर्सिटी में नजर आई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि आदित्य और ऋतिक की प्रोफाइल उन्होंने डेटिंग ऐप पर देखी है। बीते दिनों पहले ये खबर सामने आई थी कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार ऑनलाइन डेटिंग एप को इस्तेमाल करते हैं।
उर्वशी ने लिया इन दो सेलेब्स का नाम
उर्वशी रौतेला ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं राया (डेटिंग एप) पर हूं, लेकिन सिर्फ अपने दोस्तों के लिए, किसी और चीज के लिए नहीं। ऋतिक भी हैं राया पर। मैंने तो आदित्य रॉय कपूर को भी देखा है एप पर, राया पर तो और भी कई सारे सेलेब्स हैं।”
ऐसे में उर्वशी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इन सेलेब्स को राइट स्वाइप किया है? उर्वशी बोलीं, “मेरे पास पहले से ही उनके नंबर हैं। मुझे राइट स्वाइप करने की क्या जरूरत है? अगर मुझे उनसे मिलना होगा और उनके पास टाइम होगा तो हम यूं ही मिल लेंगे और हां, राया पर सेलेब्स को रिक्वेस्ट भेजने के लिए फीस भी पे करनी पड़ती है।”
सबा आजाद संग कमिटेड होने के बावजूद ऋतिक का डेटिंग ऐप पर होना काफी शॉकिंग माना गया। ऋतिक रोशन और अर्जुन कपूर को छोड़ दिया जाए तो सही मायने में डेटिंग ऐप का यूज अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) कर रहे हैं। क्योंकि वो असल जिंदगी में सिंगल हैं। बीते समय में उनकाएक्ट्रेस अनन्या पांडे संग ब्रेकअप हुआ है। हालांकि, इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी।