वासु भगनानी का Netflix पर करोड़ों की ठगी का आरोप, OTT प्लेटफॉर्म का भी पलटवार
Vashu Bhagnani Claims On Netflix: फेमस फिल्ममेकर वासु भगनानी पर बीते दिनों डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर आरोप लगाया था। अब वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है।
बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स (Netflix) इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वासु का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) ने उनके साथ फिल्मों के राइट्स के नाम पर 47.37 करोड़ रुपये की ठगी की है। तो नेटफ्लिक्स ने भी पलटवार करते हुए उल्टा वासु भगनानी (Vashu Bhagnani) पर आरोप मढ़ दिया कि उल्टा उनके पैसे बकाया हैं। इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच शुरू कर दी है।
वासु भगनानी ने लगाया ये आरोप
वासु भगनानी की तरफ से शिकायत में कहा गया है कि उनकी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग राइट्स के 47.37 करोड़ रुपये अभी तक नहीं चुकाए हैं।
नेटफ्लिक्स ने आरोपों को किया खारिज
नेटफ्लिक्स ने वासु भगनानी के पैसों को लेकर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वासु के आरोप पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है. साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि उल्टा पूजा एंटरटेनमेंट से नेटफ्लिक्स को पैसे लेने हैं. बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट वासु की कंपनी है।
ये पूरा मामला वासु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस की गई तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से जुड़ा है। इस इस साल रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप रही थी। बाद में ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी।
वासु का आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी इन तीनों फिल्मों के राइट्स को लेकर साजिश रची थी। साथ ही दावा किया कि नेटफ्लिक्स द्वारा इन फिल्मों के एसवीओडी राइट्स खरीदने के बावजूद 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाए है। दूसरी ओर नेटफ्लिक्स भी वासु पर पैसे ना देने का आरोप लगा रही है। फिलहाल EOW मामले की जांच में जुटी हुई है।