उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन तक रहेंगे पद पर

सीएम धामी ने दिया इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब भाजपा सरकार बनाने की प्रक्रिया में लग गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इस्तीफा सौंपने के बाद क्या बोले सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को दोपहर 1:30  बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) को इस्तीफा सौंप दिया है।

इस्तीफा देने के बाद सीएम धामी ने कहा कि हमें एक नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।

उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा है।

पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद चलेगी आगे की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी। आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी।

चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद अब भाजपा सरकार गठन की तैयारी में जुट गई है। संभावना है कि अगले दो-तीन दिन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुला सकती है।

बम्पर जीत के बाद अब सभी भाजपा विधायकों का राजधानी देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

भाजपा कार्यालय में जश्न तो कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

दूसरी भाजपा कार्यालय में एक ओर जहां जश्न की तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के कक्ष में ताला लगा हुआ है। पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता यहां नजर नहीं आ रहा।

Back to top button