भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’, वहीदा रहमान को
Film Award: चौदहवीं की चाँद कही जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी है।

ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर रंगीन फिल्मों तक में बेजोड़ अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस साल का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी। दादा साहब फाल्के भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।’

वहीदा रहमान ने अपनी एक्टिंग से लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया है। उन्होंने पर्दे पर देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त सहित हिंदी सिनेमा के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में हुआ और उन्होंने 1955 में तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक 1956 में सीआईडी फिल्म (Film CID) से मिला।वहीदा रहमान के नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं, जिससे वह अपने समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक बन गई थीं।