निजी व अन्तरंग क्षणों के दौरान पार्टनर के साथ कभी न करें ये पांच बातें

private moments

निजी व अन्तरंग क्षण आपकी जिंदगी के ऐसे पल होते हैं जिसमे अपने पार्टनर के साथ जो भी बातें करें वो बहुत सोच समझकर करनी चाहिए।

कभी-कभी में ऐसी बातें हो जाती हैं, जिनसे आपके बीच दूरियां आ सकती है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे बचने में ही आपकी भलाई है।

आइए जानते हैं कि कौन-सी बातें प्राइवेट मूमेंट्स के दौरान नहीं करनी चाहिए-

एक्स के बारे में  

सभी का एक पास्ट होता है लेकिन आप अगर अपने बीते हुए कल को वर्तमान से ज्यादा महत्व देते हैं, तो फिर बात बिगड़ते हुए बिल्कुल देर नहीं लगती।

खासतौर पर बेड पर अपने पार्टनर के साथ होते हुए एक्स की बातें तो बिल्कुल ही न करें।

सेक्स के बाद सोना

कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर लोग सेक्स के बाद चादर तानकर सो जाते हैं।

ऐसी आदत आपके पार्टनर को ठेस पहुंचा सकती है।

प्यार जताने के बाद अपने पार्टनर की बातें सुनने के साथ उनसे कुछ देर बातें भी जरूर करें।

किसी बात को मना करने पर भी दोहराना

प्राइवेट मूमेंट्स के दौरान ऐसी कई चीजें हैं, जो पार्टनर को नापसंद हो सकती हैं और आपको सबसे ज्यादा पसंद

लेकिन फिर भी आपका फर्ज बनता है कि आप कोई बीच का रास्ता निकालें, न कि अपनी पसंद को पार्टनर पर थोपते हुए उसे दोहराते रहें।

शिकायतें करते रहना

हर रिश्ते में कोई न कोई नाराजगी तो होती ही है

लेकिन हर समय खासकर प्राइवेट मूमेंट्स के दौरान शिकायत करने से आप प्राइवेसी को बिगाड़ देंगे

इसलिए अपनी शिकायतों को किसी और दिन के लिए बचाकर रखें।

पार्टनर को कमतर होने का एहसास दिलाना

इस दुनिया में किसी भी चीज या व्यक्ति की तुलना उसके गुणों को ढक देती हैं इसलिए तुलना करने से बचें।

पार्टनर को किसी भी तरह से कमतर न समझें और न ही किसी बात के लिए उन्हें ब्लेम करें।

Back to top button