एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED हुई सख्त, यूपी-हरियाणा की संपत्ति जब्त
Elvish Yadav: विवादित यूटूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त की है। ED ने दोनों की उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित संपत्तियों को अटैच किया है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है, जिसमें दोनों का नाम सामने आया था.
आपको बता दें कि यह मामला अब तूल पकड़ रहा है और ED द्वारा की जा रही जांच में इन दोनों हस्तियों की संपत्तियों को लेकर आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
क्या था एल्विश के खिलाफ मामला
नोएडा पुलिस की कार्रवाई से इस मामले की जड़ें जुड़ी हैं. दरअसल एल्विश यादव को जब सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद से ही इस पूरे प्रकरण को ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के संदर्भ में दर्ज किया गया और आगे कि जांच शुरू की थी. इस जहर के व्यापार से जुटाई गई राशि को अवैध तरीके से दूसरे माध्यमों में लगाया गया. ED द्वारा इसी के आधार पार कार्रवाई की गई.
संपत्ति व बैंक खातों को जब्त किया गया
ED की कार्रवाई के अंतर्गत अटैच की संपत्तियों की कीमत करोड़ों में हैं ऐसी जानकारी है. इसके अलावा, कुछ बैंक खाते भी जब्त कर दिए गए हैं. ये संपत्तियां मुख्य रूप से यूपी व हरियाणा में है. जिनमें दोनों हस्तियों की इसमें हिस्सेदारी है. आगे की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले समय में इस मामले में अभी और खुलासे होने बाकी हैं.
पहले से थी संपत्ति जब्त करने की तैयारी
ईडी ने एल्विश यादव से 5 सितंबर को लंबी पूछताछ की थी. उस वक्त ये पूछताछ करीबन 8 घंटे तक चली. इससे पहले अगस्त में दो बार एल्विश यादव से पूछताछ हुई थी. उस वक्त ऐसी खबरें आई थी कि एल्विश के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है. वहीं सितंबर में हुई पूछताछ के बाद ऐसी खबर आ रही थी कि ईडी एल्विश और फाजिलपुरिया दोनों की संपत्ति को जब्त कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एल्विश और फाजिलपुरिया की संपत्ति को लेकर जानकारी ईडी ने इकट्ठा की थी. जिसमें पता चला कि जिस गाने में सांप दिखाए गए थे उस गाने में करीबन 50 लाख रुपये की कमाई हुई थी.
17 मार्च को हुई थी एल्विश की गिरफ्तारी
पुलिस ने एल्विश यादव को इस मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि जो भी वो पार्टी आर्गेनाइज करते थे उसमें उनके ऊपर सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें बताया गया कि आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टी आयोजित करना शामिल है.
कई ममाले दर्ज
विवादास्पद यूट्यूबर, रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को जीत चुके हैं लेकिन नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग अलग धाराओं के अंतर्गत मामला नोएडा पुलिस ने दर्ज किया था
यह भी पढ़ें…