एक्टर रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, रडार पर हैं कई बड़े स्टार
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ऑफिस बुलाया गया. महादेव गेमिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ये समन भेजा है.

महादेव ऑनलाइन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है। एक्टर को ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।
आपको बता दें कि मामला ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हुआ है. रणबीर कपूर महादेव गेमिंग ऐप का इंडोर्स कर रहे थे. ईडी का दावा है कि उन्हें इसके एवज में कैश में बड़ी रकम मिली, जो अवैध तरीके से कमाई गई थी.
मालूम हो, इससे पहले 15-20 बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए थे जो ईडी के रडार पर हैं. इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है.