बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस 35 की उम्र के बाद मां बनने के लिए करवाती हैं एग फ्रीजिंग…

Medical Technology: चिकित्सा क्षेत्र मे एग फ्रीजिंग प्रजनन चिकित्सा के क्षेत्र में एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसकी मदद से महिलाएं अपनी प्रजनन क्षमता को भविष्य के लिए संरक्षित करके रख सकती हैं। इस प्रक्रिया में महिलाओं के एग्‍स को निकाला जाता है और उन्हें भविष्य के लिए फ्रीज करके रख लिया जाता है, जिससे उन्हें भविष्य में अपनी सहूलियत से और सुविधाजनक समय पर गर्भधारण करने में मदद मिल जाती है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया
इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी शो से खूब लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवाए हैं।
नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि “वह मां तो बनना चाहती थी लेकिन अभी नहीं। इसीलिए उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया और अपने एग्स फ्रीज करवाए हैं।”

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

प्रियंका चोपड़ा 2022 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। प्रियंका 30 साल की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करा दिए थे। एक रिसेंट पॉडकास्ट में प्रियंका ने कहा कि एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया आसान नहीं थी।

प्रियंका ने कहा, ‘एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया काफी दर्दभरी थी। मैं उस समय क्वाटिंको की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान मुझे महीनों तक इंजेक्शन लगे थे। इसकी वजह से मुझे हर वक्त ब्लॉटिंग (पेट फूलना या सूजन) की शिकायत रहती थी। इंजेक्शन लेने की वजह से बॉडी में हार्मोनल बदलाव भी आए थे।’

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

तनीषा मुखर्जी ने भी 33 वर्ष की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ करवाना चाहा था पर कुछ कारण से उस समय डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने 39 साल में अपने एग्स फ्रीज़ करवाए।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

एकता कपूर साल 2019 सेरोगेसी के जरिये मांबानी थी। उस समय एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 36 साल कि उम्र में उन्होंने अपने एग्स फ्रीज़ करवाए थे क्योंकि उन्हें लगा कि पता नहीं कब वो शादी करेंगी।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

बिग बॉस14 के समय राखी सावंत ने कहा था कि मैं माँ बनना चाहती हूँ और मुझे अपने बच्चे के लिए कोई विक्की डोनर नहीं बल्कि पिता चाहिए पता नहीं ऐसा कब होगा इसलिए मैंने अपने एग्स फ्रीज़ करवाए हैं।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने भी आपने एग्स फ्रीज़ करवाए थे अब वो तीन बच्चे की मां बन चुकी है। वो भी बिग बॉस 2 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं।

आमतौर से यह उन महिलाओं के लिए किया जाता है, जो अपनी प्रजनन क्षमता को भविष्य के लिए सुरक्षित करवाना चाहती हैं। एग्‍स को मेडिकल कारणों से भी फ्रीज किया जा सकता है, जैसे कैंसर का इलाज शुरू कराने से पहले या जिन महिलाओं को ऐसी कोई समस्या है, जिससे उनकी प्रजनन क्षमता पर असर हो सकता है, उनके लिए भी एग्‍स को फ्रीज किया जाता है।

Back to top button