पांच राज्यों में विस चुनाव: सात चरणों में होगा मतदान, 10 मार्च को मतगणना

susheel chandra cec

नई दिल्ली। पांच राज्यों उप्र, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर व गोवा में विधानसभा चुनावों का ऐलान आज भारत के चुनाव आयोग ने कर दिया है। सभी पांच राज्यों में सात चरणों में मतदान होंगे व मतगणना 10 मार्च को होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा।

साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 10 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी।

सात फेज में होंगे पांच राज्यों के चुनाव

चुनाव आयुक्त ने कहा कि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव होगा। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान 3 मार्च को छठे चरण व 7 मार्च को अंतिम सातवें चरण का मतदान होगा।

14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान चुनाव होगा। पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा।

Back to top button