CTRL Trailer: AI ने तबाह की Ananya Panday की जिंदगी, ट्रेलर में दिखा इंटरनेट का खौफ

CTRL Trailer: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की दमदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट फिल्म CTRL का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें इंटरनेट की दुनिया में एडवांस टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को दिखाया गया है।

बीते दिनों अनन्या पांडे ‘कॉल मी बे’ सीरीज में नजर आईं। अब उनकी अगली फिल्म रिलीज को तैयार है। अनन्या पांडे की (Ananya Panday) आगामी फिल्म ‘कंट्रोल’ (CTRL) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। अनन्या की  ‘CTRL’ (CTRL Trailer) एक साइबर थ्रिलर फिल्म है। अनन्या के साथ फिल्म में अभिनेता विहान सामत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आ चुके हैं। यह फिल्म अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी।

ट्रेलर में दिखा इंटरनेट का खौफ

CTRL के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनन्या पांडे एक ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाती हैं और उसे अपनी जिंदगी को कंट्रोल करने का राइट देती हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक आदमी का फेस होता है, जिससे अनन्या बात करती हैं। वह आदमी अनन्या के किरदार लैला की लाइफ को कंट्रोल करने के साथ ही उसकी खुशियों को भी कंट्रोल करता है।

अनन्या पांडे की ये फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में अनन्या के अलावा विहान सामत भी लीड रोल्स में है।

Back to top button