Stree 2 के सक्सेज से बदले Shraddha Kapoor के तेवर? Ekta Kapoor की फिल्म के लिए मांगे इतने…

Shraddha Kapoor Exit From Ekta Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पहले एकता कपूर के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। लेकिन हाल में उनके फिल्म से निकलने की खबर सामने आई थी।

Rahi Anil Barve on Shraddha Kapoor Exit From Ekta Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर के फेम में भी काफी उछाल आया। इसी के चलते खबरें आई थी कि श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्म स्त्री2 के हिट होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि श्रद्धा कपूर ने फीस चलते एकता कपूर (Ektaa Kapoor) की एक बिग-बजट थ्रिलर फिल्म से कदम पीछे खींच लिए हैं। इस फिल्म को तुम्बाड (Tumbbad) फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) डायरेक्ट करने वाले थे।

Image

श्रद्धा कपूर ने कौन सी फिल्म छोड़ी?

नई रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और एकता कपूर के बीच फाइनेंशियल टर्म्स के चलते बात नहीं बन पाई है. दरअसल स्त्री 2 की सफलता से खुश श्रद्धा कपूर 17 करोड़ फीस मांग रही थीं. साथ ही फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा मांगने की खबरें हैं. एकता कपूर के मुताबिक, यह फीस बहुत ज्यादा है. वहीं, उनकी फिल्म के लिए यह फाइनेंशियल तौर पर मुश्किल है.

Image

डायरेक्टर ने श्रद्धा के बाहर होने पर क्या कहा

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में जब डायरेक्टर राही अनिल बर्वे से श्रद्धा के फिल्म से बाहर होने पर सवाल किया गया तो उनका रिएक्शन अलग था। उन्होंने कहा, “ये सब अफवाहें हैं। सब कुछ अफवाह है।” हालांकि उन्होंने श्रद्धा के फिल्म छोड़ने की बात को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने श्रद्धा के सवाल को काटते हुए कहा, “अभी मैं ‘रक्त ब्रह्मांड’ पूरी कर रहा हूं। मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, बस इतना ही कह सकता हूं।”

Image

श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर से 800 करोड़ का कारोबार किया है. जल्द ही वो नागिन भी बनने वाली हैं. एक फिल्म के लिए उनकी बात पक्की हो गई है. दरअसल कुछ वक्त पहले खबर आई थी, श्रद्धा कपूर तुम्बाड के डायरेक्टर और एकता कपूर की हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर के लिए काम करने वाली हैं. पर अब पीपिंगमून की खबर से पता लगा कि उन्होंने पिक्चर से एग्जिट कर लिया है।

Image

जीजू’ संग स्विमिंग पूल में नजर आईं Alia Bhatt, हसंते हुए दिए पोज

Back to top button