पत्नी से तलाक लेने पर जयम रवि का खुलासा, बोले- शादी में होने लगी थी घुटन…

Jayam Ravi: तमिल एक्टर जयम रवि ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार इस पर बात की। उन्होंने पत्नी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया, जिसमें आरती ने दावा किया था कि उन्हें इस तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

‘पोन्नियिन सेलवन’ स्टार जयम रवि (Jayam Ravi) ने जहां कुछ दिन पहले पत्नी आरती रवि संग तलाक का ऐलान किया था, वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीवी के साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। साथ ही एक्टर ने कहा है कि उन्हें दोनों बेटों की कस्टडी चाहिए, और वह उनके लिए लड़ेंगे। जयम रवि की पत्नी को तलाक की बात से बड़ा शॉक लगा था। उन्होंने कहा था कि यह एकतरफा फैसला था, और उन्हें जयम रवि ने अंधेरे में रखा। पर जयम ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि दोनों परिवारों से बात करने के बाद ही उन्होंने फैसला लिया था।

बच्चों की कस्टडी हर हाल में….

वहीं, जयम रवि ने आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने और तलाक की वजह बताते हुए ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से कहा कि इस शादी में उनका दम घुटने लगा था। अब उन्हें हर हाल में तलाक चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि वह बेटों की कस्टडी के लिए कानून का सहारा लेंगे। वह बोले, ‘मैं अपने बच्चों आरव और अयान की कस्टडी चाहता हूं। मैं इस तलाक के खिलाफ कोर्ट में 10 साल या 20 साल या कितना भी लंबा समय लगे, लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरा भविष्य मेरे बच्चे हैं। वो मेरी खुशी हैं।’

कुछ समय से यह भी खबरें थीं कि जयम, सिंगर केनिशा फ्रांसिस को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया और कहा- बिना मतलब उन्हें इन सब में शामिल न करें। उन्होंने कहा, ‘क्या इस बिहेवियर से लगता है कि वह मेरे साथ मेल-मिलाप करना चाहती थीं? जब मैंने तलाक के बारे में अनाउंसमेंट की थी, तो उससे पहले ही कानूनी कार्यवाही चल रही थी। मुझे पब्लिक डोमेन में तलाक की अनाउंसमेंट मजबूरी में करनी पड़ी क्योंकि बहुत सारी अफवाहें थीं। मैं अपने फैंस के प्रति जवाबदेह भी हूं।’

Back to top button