Stree 2 OTT Release: अब ओटीटी पर होगा स्त्री 2 का तांडव, जाने किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Stree 2 OTT Release: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार मूवी स्त्री 2 (Stree 2) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीना हो गया है लेकिन ये फिल्म है कि अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। इस हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी। स्त्री 2 ने दुनियाभर में इसने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कुछ अपुष्ट दावे हैं कि जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ और अजय देवगन-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ भी सरप्राइज पैकेज के तौर पर OTT पर रिलीज हो सकती है।
रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
मैडॉक एंटरटेनमेंट की फिल्म स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर (Stree 2 OTT Release) रेंट पर उपलब्ध है। यानी कि ये फिल्म अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आपको 349 रुपये खर्च करने होंगे। भले ही आपके पास इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हो, तब भी आपको इस फिल्म के लिए पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि अगले महीने फिल्म बिना रेंट के भी देखने के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन उसके लिए अभी आपको इंतजार करना होगा।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 साल 2013 में इसी नाम से आई फिल्म Stree का सीक्वल है। इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं। जिस तरह से इस कहानी का अंत हुआ है उसे देखने से यही लग रहा है कि पार्ट 3 और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। स्त्री 2 ने दुनियाभर में इसने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।